पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सपा ने किया अनोखा प्रदर्शन
मेरठ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जनपद में मंगलवार को उस वक्त हैरान करने वाला नजारा दिखा, जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की लाल टोपी लगाए कार्यकर्ता एकाएक सड़कों पर घोड़ा दौड़ाने लगे. कोई सपाई तांगे पर घोड़ा लिए सरपट भागा जा रहा था, तो कोई पैदल ही सरपट घोड़े के पीछे पीछे भागा जा रहा था. रह रहकर सपा कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे. दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आसमान छू रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में ऐसा कर रहे थे. पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए वो घोड़े तांगे की सवारी कर रहे हैं. सपा कार्यकर्ता तख्ती-बैनर भी लिए हुए थे. तख्ती-बैनर में लिखा हुआ था पेट्रोल डीजल जनता पर भारी, आओ करें तांगे की सवारी. मेरठ के कमिश्नरी पार्क चौराहे पर जिसने भी सपा कार्यकर्ताओं का तांगे वाले विरोध का नजारा देखा वो मुड़-मुड़कर बार-बार देख रहा था.
महंगाई पर सरकार को घेरा
सपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सरसों के तेल और रसोई गैस सिलेंडर पर भी बढ़ी कीमतों का मुद्दा गरमाया रहा. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोनाकाल में हर शख्स की आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर हो चुकी है. ऐसे में महंगाई की मार ने उनको तोड़ कर रख दिया है. सपा नेताओं ने कहा कि देश में जब जीएसटी लागू है तो पेट्रोल और डीजल को भी इसी दायरे में लाना चाहिए, ताकि महंगाई घट सके. जैसे-जैसे यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर दिखाई देने लगी है. आने वाले दिनों में ऐसे नजारे जनता को और देखने को मिल सकते हैं.