जानिए, उन्नाव की पीड़िता के चाचा को सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ भेजने का फैसला क्यों सुनाया?
उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है | सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है | इसी के साथ कोर्ट ने ये भी कहा है कि पीड़िता का इलाज लखनऊ में ही किया जाएगा और उसे दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जाएगा | कोर्ट में पीड़िता की तरफ से पेश हुए वकील बी.राजशेखरन ने चाचा की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आग्रह किया | इसके जवाब में यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है | इसके बाद बेंच ने पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया |
इस दौरान कोर्ट ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट करने की भी सुनवाई की | मामले में सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि परिजनों का कहना है कि पीड़िता अभी बेहोश है | फिलहाल उसका इलाज लखनऊ में ही हो | परिजनों ने यह भी मांग की कि इमरजेंसी की हालत में उन्हें इसे सुप्रीम कोर्ट में मेंशन कराने की अनुमति मिलनी चाहिए | हालांकि यूपी सरकार की तरफ से बताया गया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है |
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार देर रात उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिजनों को सीआरपीएफ सुरक्षा मिल गई | गुरुवार देर रात सीआरपीएफ की टीम लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंची और पूरी व्यवस्था अपने हाथों में ले लिया | सुरक्षाकर्मी आने जाने वालों पर निगाह बनाए हुए हैं | बता दें कि रायबरेली सड़क हादसे में घायल हुई पीड़िता का इलाज लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है | पीड़िता अभी भी वेंटीलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है |