अब केजरीवाल ने 200 यूनिट तक बिजली माफ की, दिल्ली में चुनाव हैं!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालो को बड़ी खुशखबरी दी है | जबसे दिल्ली में केजरीवाल सरकार बानी है तब से ही दिल्ली में बिजली बेहद सस्ती हो गई है | अब केजरीवाल ने कहा कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो कोई बिल देने की जरूरत नहीं है | यानी अगर 200 यूनिट से ऊपर खर्च करते है तो उसको पहले की तरह पूरा बिल देना होगा | इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा, जो पहले थे | केजरीवाल ने कहा कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था | अब 200 यूनिट के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे |
इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा 17 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है | साथ ही उन्होंने कहा, ‘जो जो लोग दिल्ली में बिजली की 200 यूनिट तक खपत करते हैं, उनको अपने बिजली के बिल देने की जरूरत नहीं होगी | उनके बिजली के बिल माफ होंगे | यह घोषणा इसलिए संभव हुई क्योंकि दिल्ली के लोगों एक ईमानदार सरकार को चुना |’अगर कोई भी व्यक्ति 201 यूनिट बिजली यूज करता है तो उसे पूरे पैसे देने पड़ेंगे |’
उन्होंने कहा, हमारी सरकार में दिल्ली में बिजली सस्ती हुई | हमने बिजली के हालात बदले | पहले बिजली कंपनी की हालत खराब थी | लेकिन हमने बिजली महंगी नहीं होने दी | उन्होंने कहा कि पहले रेट अनाप-शनाप बढ़ते थे | ब्लैक आउट के हालात थे| लोग बिजली के तारों से परेशान थे | पावर कट खूब लगते थे | लेकिन हमारी कड़ी मेहनत और साफ नियत के कारण बिजली के बिलों में भारी गिरावट आई है | पूरे देश में बिजली का रेट बढ़ा और दिल्ली में रेट कम हुआ | यह एक चमत्कार है | दिल्ली की बिजली कंपनियों का घाटा कम हुआ है, उनके पास पैसा है और उनकी हालत में सुधार हुआ है | पिछले 4 सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है | पूरी दिल्ली में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया है | अब पावर कट लगने बंद हो गए हैं |