कोरोनारोधी वैक्सीन के लिए अब ऑनलाइन रजिस्टेशन की जरूरत नहीं
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई, लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण से इस जंग में वैक्सीन को सबसे बड़ा सुरक्षा कवच माना जा रहा है. कोरोना वैक्सीन की पहुंच हर किसी तक हो ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने टीका लेने के नियमों को और आसान बना दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. सरकार के नए नियम के मुताबिक कोई भी शख्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और वैक्सीन ले सकता है.