आज से हो सकेगा ताजमहल का दीदार, करना होगा इन नियमों का पालन
आगरा. केंद्र सरकार की ओर से संरक्षित देश की सभी ऐतिहासिक धरोहरें (Monuments) ओर म्यूजियम (Museums) करीब दो महीने बाद बुधवार से लोगों के लिए खुल रहे हैं. इन सभी को दो महीने पहले कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण बंद कर दिया गया था. यह जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दी है. इनमें पूरे देश में 3,693 स्मारक और 50 संग्रहालय शामिल हैं. आगरा सर्कल के एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य केंद्र संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बुधवार से फिर से खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम आगंतुकों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे और स्मारक परिसर को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जायेगा. थर्मल थर्मामीटर के माध्यम से शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. इसके अलावा, पर्यटकों के जूते ठीक से सैनिटाइज किए जाएंगे.’
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य केंद्र संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बुधवार से फिर से खोल दिया जाएगा.