कांग्रेस ने की कोरोना मृतकों के आंकड़े छिपाने की न्यायिक जांच की मांग
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कोरोना मृतकों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में जिन राज्यों में उसकी सरकारें हैं वहां आंकड़ों में हेराफेरी हुई है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए और वहां के मुख्यमंत्रियों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंकड़े छिपाने में भाजपा सरकार का सांप और नेवला जैसा रिश्ता है। भाजपा सरकार ने सिर्फ कोविड से होने वाले मृतकों की संख्या ही नहीं छिपाई है बल्कि बेरोजगारी, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट सहित सभी तरह के आंकड़ों को छिपाती है।