23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ की सौगात देंगे सीएम योगी, 1000 रुपए ट्रांसफर होगा खाते में
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से आर्थिक मार झेल रहे 23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11.30 बजे सभी पंजीकृत 23 लाख मजदूरों के खाते में डीबीटी के तहत 1000-1000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. आपदा राहत सहायता योजना के तहत 23 लाख मजदूरों को यह आर्थिक मदद जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए मजदूरों से संवाद भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण के लिए www.upssb.in पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे.