मुंबई की भारी बारिश में फंसी इस ट्रेन की कहानी पढ़कर ही यात्रा पर निकलें
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है | भारी बारिश से से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है | वहीं मुंबई और कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस पिछले सात घंटों से बदलापुर और वानगानी रूट पर पानी में फंसी हुई है | ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद हैं | रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं | फंसे हुए यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई |
सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है | इसके अलावा नेवी और एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है | नेवी ने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है | अभी तक कुल 117 महिला एवं पुरुष यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है |