बेहट में हैंड पंप प्रकरण को लेकर सियासत गरमाई. धरने पर बैठने जा रहे हैं कांग्रेस के दो विधायक गिरफ्तार
सहारनपुर बेहट के मोहल्ला मनिहारान में हैंडपंप को कटर से काटे जाने को लेकर सियासत गरमा गई है.
नलको कटर से काटे जाने का विरोध कर रहे कांग्रेसी विधायक नरेश सैनी और विधायक मसूद अख्तर को हाईवे पर धरना देते वक्त गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद इन दोनों विधायकों को पुलिस लाइन लाया गया. यह खबर मिलते ही कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी और पूर्व विधायक इमरान मसूद आग बबूला हो गए. वह अपने विधायकों को छुड़ाने के लिए पुलिस लाइन आ गए और पत्रकारों से बातचीत में इमरान मसूद ने भाजपा सरकार पर तोहमत लगाई और कहा कि यह सांप्रदायिक ताकते माहौल खराब करना चाहती हैं
इमरान ने कहा कि पानी हिंदू मुसलमान नहीं हो सकता और वह हैंडपंप पिछले 7 सालों से पानी दे रहा था सिर्फ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा ने ऐसा किया है.
एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बेहट विधायक और सदर के विधायक और कार्यकर्ता उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन के लिए उस पॉइंट पर जा रहे थे सूचना मिलते ही बेहट पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया गया है पुलिस लाइन लाया गया है पुलिस लाइन में उनको डिटेन करके एडीएम प्रशासन के आदेश के क्रम में उनको व्यक्तिगत मुचलके पर उनको रिहा किया गया है एडीएम प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा वहां पर जांच पड़ताल की जा रही है एडीएम प्रशासन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इसकी जांच कर रहे हैं जैसा भी होगा उसको समाधान किया जाएगा