सहारनपुर टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना प्रदर्शन लगातार जारी टोल पर किया कब्जा
सहारनपुर किसानों के सिंधु बोर्डर टिर्की बोर्डर गाजीपुर बॉर्डर के धरना प्रदर्शन के बाद,अब किसानों ने सहारनपुर के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भी अपना कब्जा जमा लिया है पिछले 8 दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन टोल प्लाजा पर लगातार जारी है, किसानों का कहना है जब तक यह तीन काले कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, दिल्ली में हमारे मुखिया किसान जो बैठे हैं उनके आह्वान पर यह धरना 7 दिन क्या 7 साल तक भी लगातार जारी रहेगा,सहारनपुर के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर पिछले 7 दिनों से बड़ी संख्या में धरने पर बैठे किसान, प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी नहीं हिल रहे किसान, उनका कहना है जब तक सरकार कृषि कानूनों की वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी नहीं देती आंदोलन यहां भी जारी रहेगा,आपको बता दें तीन कृषि कानून वापस कराने की मांग को लेकर किसान काफी टाइम से सरकार के सामने डटे हुए हैं और और किसानों का कहना है जब तक यह तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं जब तक हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद अब सहारनपुर में भी किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है पिछली 1 तारीख से सहारनपुर के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है और किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून बिल वापस नहीं लिए जाते यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, किसानों का कहना है कि दिल्ली में हमारे किसान नेता के आह्वान पर यह है धरना प्रदर्शन हमारा लगातार जारी रहेगा।