UP में थमा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सिर्फ 797 पॉजिटिव केस
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi) के 3T यानी ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ (Trace, Test And Treat) की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बड़ी सफलता मिल रही है. मंगलवार को को 2.85 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 797 पॉजिटिव केस मिले. अब रिकवरी रेट भी 97.1 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. यहीं वजह है कि कोरोना की रफ़्तार धीमी होने के बाद सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. आज लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया हैं.
बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 85 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसके बावजूद सिर्फ 797 संक्रमण के मामले आए हैं. अबकी संख्या करीब 14000 है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है. इसके अलावा प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 40 दिन बाद यूपी में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया. सोमवार को 727 नए संक्रमित मिले जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई थी. सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज केवल 38 मिले हैं. सर्वाधिक 53 मरीज लखनऊ में मिले थे.
दरअसल, अभी तक दो करोड़ से भी अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं. आज से सभी जनपदों में महिला स्पेशल कोरोना वैक्सीनेशन बूथ प्रारम्भ किए गए हैं. वहीं आम जनता के सर्वाधिक सीधे सम्पर्क में आने वाले कामगारों यथा रिक्शा, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर चालक, दूध विक्रेता, ठेला एवं खोमचे वाले दुकानदारों आदि के कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष प्रबन्ध कराया जा रहा है.