आज़म खान के खिलाफ भड़क उठे ओवैसी, मगर इस शर्त के साथ!
लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी पर दिए गए आजम खान के बयान पर विवाद जारी है | आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हो गया है | स्पीकर को आजम के खिलाफ एक्शन लेने के लिए अधिकार दिया गया है | एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने स्पीकर ओम बिरला से आजम खान पर फैसला लेने की बात कही है | साथ ही उन्होंने पूछा कि एमजे अकबर की जांच रिपोर्ट कहां है |
ओवैसी ने कहा, “मैं सदन के सदस्यों की बात से सहमत हूं | मैं सभी के जज्बातों को अहतराम करता हूं, इज्जत करता हूं | सदन की बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि इसे नियम के मुताबिक चलाया जाना चाहिए, जिसमें सभी की इज्जत बरकरार रहे |”
ओवैसी ने स्पीकर से कहा कि आप जरूर इस मामले पर फैसला लीजिए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आपकी सत्ताधारी पार्टी के एमजे अकबर से संबंधित मामले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की एक कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट कहां गई?