मोदी की फैन, भारत की प्रीति बनी ब्रिटेन की गृह मंत्री
ब्रिटैन के बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री बनते ही उनकी कैबिनेट भी तैयार हो गई हैं | भारतीय मूल की प्रीति पटेल को ब्रिटेन कैबिनेट में बतौर गृहमंत्री नियुक्त किया गया है| प्रीति पहली ऐसी भारतीय मूल की महिला हैं जिन्हें ब्रिटेन सरकार ने गृहमंत्री का पद दिया है |
प्रीति की उम्र 47 साल है | उनका जन्म 29 मार्च 1972 को लंदन में ही हुआ था | वैसे प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से ताल्लुक रखती हैं | उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं, लेकिन बाद में युगांडा चले गए थे | जिसके बाद 60 के दशक में उनके माता- पिता युगांडा से ब्रिटेन आए थे | आपको बता दें, प्रीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशसंक हैं, वह कई बार उनकी तारीफ कर चुकी हैं |
प्रीती पटेल ने की यहाँ से पढाई !
प्रीति पटेल ने इंग्लैंड की Keele University से इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की है, जिसके बाद उन्होंने University of Essex से ब्रिटिशन सरकार और राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएशन किया |
अपनी ग्रेजुएशन के बाद वह 1995 से 1997 तक, कंजर्वेटिव सेंट्रल ऑफिस में एंड्रयू लैंसले (उस समय कंजर्वेटिव रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख) द्वारा भर्ती किया गया था, जिसमें रेफरेंडम पार्टी के प्रेस कार्यालय का नेतृत्व किया |
47 साल की प्रीति को पहली बार 2010 में एसेक्स में विथम के लिए कंजर्वेटिव सांसद के रूप में चुना गया था और ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की अगुवाई वाली सरकार में भारतीय मूल की सांसद थीं |