सुल्तानपुर में गौशाला की बदहाली,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दावा की खुली पोल
सुल्तानपुर में गौशाला की बदहाली,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दावा की खुली पोलगौशाला में इलाज और खाने की कमी के चलते दो गोवंशो की मौत हो गई और अभी भी चार गोवंश जख्मी है जिनके जख्मों में कीड़े पड़ रहे है।
प्रशासनिक अधिकारियों के निरिक्षण के बाद भी सरकारी गौ शाला की स्तिथि इतनी बद्तर है की गौ वंश दम तोड़ रहे है और बाकी जो जीवित है वे राम भरोसे है।ताजा मामला सुल्तानपुर जिला के कादीपुर नगर पंचायत स्तिथ चीनी मील के पास बने सरकारी गौ शाला मे दो गौ वंश ने दम तोड़ दिया और चार गौ वंशो के जख़्म मे कीड़े लग चूके हैं।
मौके पर जब अधिकारी पहुचे तो स्थानीय लोगो ने अधिकारी को घेर लिया ।लोगो का कहना है की अधिकारी लोगो की लापरवाही की वजह से बेजुबान जानवरों की आसमय मृत्यु हुई है।लोगो ने बताया की यहाँ ना उचित भोजन मिलता है ना कोई डॉक्टर देखने आता है,इसका खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय सामजिक कार्यकर्ता गौशाला पहुँचा तो अन्दर का दृश्य देख के चकित हो गया ।सामाजिक कार्यकर्ताओं की मानें तो दो गोवंश इलाज और खाने के अभाव में यहां मरे पड़े थे। इससे अधिक चौंकाने वाली बात ये रही कि चार गोवंश के जख्म थे और उन जख्मों में कीड़े पड़े थे।
जिम्मेदारों के विरूद्ध एफआईआर के लिए थाने पर दी तहरीर
जब यहां सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया तो नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप, बड़े बाबू देवी प्रसाद यादव व पुलिस के सिपाही वहां पहुंचे। जब हंगामा शुरू हुआ तब पशु चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम बुलाकर गोवंश का इलाज शुरू किया गया।
इस बात से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार दुबे ने कोतवाली कादीपुर में ईओ नगर पंचायत कादीपुर, बड़े बाबू और गौशाला की देखभाल करने वाले कर्मचारी समेत कई लोगों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है। वहीं ईओ नगर पंचायत इंद्र प्रताप ने बताया कि दो गोवंश की मौत हुई है और तीन-चार के चोट आई है। पशु चिकित्सकों की टीम बुलाकर उनका इलाज कराया गया है। मौत क्यों हुई है इसकी जांच की जा रही है।