देश में 24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख केस, 3660 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली. देश में बुधवार को चढ़े कोरोना ग्राफ के बाद अब एक बार फिर रफ्तार तेजी से कमजोर पड़ी है. बुधवार को जहां कोरोना के आंकड़े 2.11 लाख को पार कर गए थे, वहीं आज कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या 1.90 लाख के भी नीचे चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,660 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 75 लाख 55 हजार 457 हो गई है.
देश में अब तक कोरोना से 23 लाख 43 हजार 152 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 48 लाख 93 हजार 410 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 18 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.
एक्टिव केस में दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर
कोरोना के एक्टिव केस में दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर है. यानी भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है.
प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र में कोरोना के मिले 21273 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 21,273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,72,180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 92,225 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 5672180 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 5276203 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 92225 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 301041 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1977 नए मामले आए सामने
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,977 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,73,855 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 70 और व्यक्तियों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,828 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 577 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 409 एवं जबलपुर में 99 नये मामले आए. प्रदेश में कुल 7,73,855 संक्रमितों में से अब तक 7,27,700 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 38,327 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उत्तराखंड 2146 नए कोविड मरीज मिले, 81 की मौत
उत्तराखंड में गुरुवार को 2146 नए कोविड मरीज मिले और 81 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और रोगियों ने अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 323483 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 330 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 261, पिथौरागढ में 252, हरिद्वार में 219 और उधमसिंह नगर में 205 मामले सामने आए. इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 6201 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग और लगी कितनी वैक्सीन?
बात करें टीकाकरण की तो 27 मई तक देशभर में 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 29 लाख 19 हजार 699 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 33 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है.
कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट?
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 9 फीसदी से कम हो गए हैं.