यास तूफान की वजह से कई जिलों में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
वाराणसी. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर पूर्वांचल के कई जिलों में दिखने लगा है. बिहार से सटे जिलों में बुधवार रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, महराजगंज समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही रात से रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को तीज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. लोगों से दो दिनों तक सतर्क रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को तीज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.