पैंतीस हजार मोटर मालिकों ने CM को ई मेल कर एक साल के टेक्स छूट और आर्थिक पैकेज की मांग की

भोपाल। कोरोना के चलते बंद चल रही प्रदेश की निजी बसों के मालिकों को काफी घाटा उठाना पड़ा है, इसके चलते अब प्रदेश के सभी 35 हजार से अधिक बसों के मोटर मालिकों ने एक साथ मुख्यमंत्री को ई मेल कर एक के साल के बसो के टैक्स से छूट दिए जाने एवं आर्थिक पैकेज की मांग की है।
कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से ही बसों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। कुछ हो बसें चल पाई है। जिसके कारण बस संचालकों को बीमा, फायनेंस की किश्तें जमा करने में परेशानी आ रही है। कोरोना संक्रमण के डर से आम नागरिकों द्बारा कम यात्रा करने से मोटर संचालकों लगातार घाटा हो रहा है। पिछले एक वर्ष से लगभग 30 प्रतिशत बसों का संचालन बंद पड़ा है।

अप्रैल 2021 मे मोटर मालिकों ने टैक्स जमा किया परन्तु 11 अप्रेल से जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत बस संचालन बंद करवा दिया था। इससे मोटर मालिकों की बसों का संचालन बंद होने से अप्रेल एवं मई मे टैक्स जमा करने के बाबजुद बसों का संचालन नहीं हो पाने से आर्थिक घाटा उठाना पड़ रहा है।
प्राइम रूट बस आनर्स ऐसोसिएशन (म.प्र.) के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि सभी मोटर मालिकों द्वारा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ईमेल से पत्र लिख कर मांग की गई है कि वह मार्च 2021 से अप्रेल 2022 तक काराधान नियम के तहत सभी प्रकार के टैक्स एंव पेनल्टी मे छूट दे। मोटर मालिकों को भी आर्थिक पैकेज भी दिया जाय।

Related Articles

Back to top button