शेयर बाजार में बुल्स का जोश हाई! सेंसेक्स पहुंचा 51,000 पर, निफ्टी 15,300 के पार, रियल्टी शेयरों में तेजी

नई दिल्ली. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (share Market) में बुल्स काफी जोश में नजर आए और जमकर खरीदारी की. सेंसेक्स-निफ्टी रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुए. BSE Sensex आज 379.99 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 51,017.52 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE Nifty 93 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 15,301.45 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. BSE के 30 में से 22 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, 8 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी50 पर 31 शेयरों में बढ़त देखी गई. आज सबसे अधिक खरीदारी रियल्टी और IT के कंपनियों के शेयरों में हुई है. वहीं, सबसे अधिक दबाव में मेटल और पावर सेक्टर की कंपनियों के शेयर रहे.

इन शेयरों में रही तेजी

BSE पर सबसे अधिक तेजी वाले शेयर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, M&M, मारुति, HDFC, टेक महिन्द्रा, LT, TCS, सनफार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, ICICI Bank, HCL टेक, हिन्दुस्तान युनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज आॅटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, रियलांस, इंडसइंड बैंक और ITC रहे. वहीं, सबसे खराब प्रदर्शन पावर ग्रिड का रहा. कंपनी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई है. इसके अलावा, NTPC, ONGC, कोटक बैंक, डाॅक्टर रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और SBI के शेयर गिरावट पर बंद हुए.

TOP-5 गेनर्स और लूजर्स

NSE पर आज के टाॅप गेनर्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, Grasim और विप्रो के शेयर रहे. वहीं, लूजर्स में आज पावर ग्रिड, Hindalco, Jsw Steel, टाटा स्टील और NTPC के शेयर रहे.

3,281 कंपनियों के शेयरों में कारोबार

BSE आज करीबन 3,281 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ है. इनमें 1,956 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 1,181 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 19 लाख से ज्यादा रहा.

रियल्टी और IT शेयरों में बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो आज रियल्टी सेक्टर के शेयरों में 2.85 फीसदी की तेजी देखी गई है. IT कंपनियों के शेयर में 1.85 फीसदी तेजी रही. वहीं, मेटल के शेयरों में 2.42 गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही पावर सेक्टर के शेयरों में भी 2.31 फीसदी की गिरावट रही.

Related Articles

Back to top button