किसान संगठनों ने पूरे देश में आज काला दिवस के रूप में मनाया
पूरे देश में किसान संगठनों द्वारा आज काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, नोएडा के सेक्टर 18 में भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता काले झंडे के साथ काला दिवस के समर्थन में नारेबाजी की तो वही सेक्टर 52 में भी भारतीय किसान संघटन ने काला दिवस मनाया और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
हाथ में काले झंडे लिए नारेबाजी करते किसानों की यह तस्वीरें नोएडा सेक्टर 18 की जहा आज सैकड़ों की संख्या में भारत किसान यूनियन टिकैट के कार्यकर्ता पहुंचे, किसानों ने काले झंडे के साथ जमकर तीन कृषि कानूनों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, हालांकि की किसानों के नारेबाजी के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल पहुँच गयी, और किसानों को समझा कर वापस भेज दिया, वही दूसरी ओर सेक्टर 52 के होशियार पुर में भारतीय किसान संघटन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे काला दिवस मनाया, भारतीय किसान संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि सरकार तीन काले कानून लेकर आई है, पिछले 6 महीने से किसान दिल्ली के अलग अलग-अलग बॉर्डर पर बैठकर इन तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है, आज प्रदर्शन को 6 महीने पूरे हो गए जिस वजह से तमाम किसान संगठन काला दिवस के रूप में आज का दिन मना रही आज हम लोगों ने भी काले झंडे के साथ सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस को कृषि कानूनों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है।