देश में 24 घंटे में 2.08 लाख कोरोना केस, 4159 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में 24 घंटे के अंदर फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 8 हजार 714 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था. मंगलवार को 2 लाख 95 हजार 85 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, 4159 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2 करोड़ 71 लाख 56 हजार 382 पार कर गए हैं. इनमें 24 लाख 90 हजार 876 एक्टिव केस हैं. अब तक देश में 2 करोड़ 43 लाख 43 हजार 299 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है. अब तक 311421 लोग जान गंवा चुके हैं.

कितनी है पॉजिटिविटी, रिकवरी और डेथ रेट?
रोजाना पॉजिटिविटी दर 12 फीसदी हो गई है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.13 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 88 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 11 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
प्रमुख राज्यों का हाल:-

महाराष्ट्र: यहां मंगलवार को 24,136 लोग संक्रमित पाए गए. 36,176 लोग ठीक हुए और 601 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 56.26 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 52.18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 90,349 लोगों की मौत हो गई. 3.14 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button