अखिलेश ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंग बहादुर पटवा की पुण्यतिथि पर उनके योगदान का स्मरण किया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंग बहादुर पटवा की पुण्यतिथि पर उनके योगदान का स्मरण किया।
यादव ने कहा कि वी जंग बहादुर पटवा जी ने किशोरावस्था से ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये थे। उनकी निर्भीकता और स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता प्रेरणा दायक है। पटवा का जन्म 20 नवम्बर 1905 को हरदोई जिले के कछौना गांव में हुआ था। काकोरी कांड में सहभागिता के कारण ब्रिटिश पुलिस ने छापा मारकर वीर जंग बहादुर पटवा को लखनऊ जिला कारागार भेज दिया। अंग्रेजो की प्रताड़ना से 25 मई 1950 को इनका निधन हो गया।
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में पुण्यतिथि आयोजन में पूर्व कैबिनेट मंत्रीराजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उपस्थित रहे।