छोटी सी उम्र में शुरू की मुहिम, बचा रहे लोगों की जान 500 से ज्यादा लोगों तक पहुंचा चुके हैं सहायता

सहारनपुर कोरोना काल में ऑनलाइन मदद करने का भी एक प्रयोग हुआ है। ऐसा ही प्रयोग स्टुडोमेट्रिक्स प्लेटफार्म जुड़े छात्रों द्वारा किया गया है। ये उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जिनके परिजनों को ऑक्सीजन दवाएं या अन्य किसी भी जरूरत के लिए परेशान होना पड़ रहा है। देशभर के अनेक शहरों के छात्र-छात्राओं को जोड़कर बालटियर्स बनाया है, जो जरूरतमंद के मैसेज आने पर उनको आवश्यक जानकारी और सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों की मदद करने का प्रयास शुरू किया और करीब तीन सप्ताह से कोविड 19 सहायता केंद्र अभियान शुरू किया है। इस ऑनलाइन सहायता केंद्र से 300 से ज्यादा छात्र छात्राएं जुड़े हुए हैं, जो शिफ्टों में कार्य करते हैं। दिल्ली, कोलकाता, गोवा, चेन्नई, नोएडा,पानीपत, हैदराबाद, मेरठ, सहारनपुर व अन्य शहरों में यह बा कई कोरोना पीड़ितों एवं उनकी जरूरत के अनुसार मदद पहुंचा चुके हैं। लोगों को मदद के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर बालटियर्स बनाए हैं। वह देश के हर कोने में 24 घंटे मदद के लिए तैयार रहते हैं।

500 से ज्यादा लोगों को अब तक मदद पहुंचा चुके हैं इस प्लेटफार्म के जरिए लोगों को प्लाज्मा डोनेट की जानकारी दी गई और सिलेंडर कहां से मिलेंगे उनको योजना की जानकारी उपलब्ध कराई गई है खाद्य सामग्री तक पहुंचाई जा रही है

Vo सहारनपुर के डायरेक्टर अंश गर्ग जानकारी देते हुए बताया कि जब से कोरोना की सेकंड वेब आई है हमने कोविड-19 सहायता केंद्र अभियान चलाया है और मेरे 2 साथी और है जो मेरठ में है अवनी सिंह व ऋषभ गुप्ता हम तीनों लोगों ने कोविड-19 सहायता केंद्र अभियान चलाया हमारा एक संगठन है स्टूडमैट्रिक्स पूरे देश में इस संगठन में 10000 बच्चे जुड़े हैं 25 से ज्यादा शहरों में हमारी यूनिट चल रही है इतने बड़े संगठन होने के साथ यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी थी महामारी के बीच हम अपने देश के साथ खड़े हो और लोगों की मदद करें इस जिम्मेदारी को समझते हुए पूरे स्टूड मैट्रिक हम तीनों ने कोविड-19 सहायता केंद्र नामक एक अभियान शुरू किया हम लोगों ने 30 से ज्यादा शहरों में जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचा चुके हैं और 300 से ज्यादा वॉलिंटियर दिन रात 24 घंटे काम कर रहे हैं यह लोग कोविड-19 सहायता केंद्र में कार्य कर रहे हैं हम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है हमारे युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अभी आकर काम करने का कार्य किया है हमें यह प्रेरणा हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर वर्कर अपने परिवारों से दूर रहकर अपने देश की अपने समाज की रक्षा कर रहे हैं और उनको बचाने का प्रयास कर रहे हैं कहीं ना कहीं इन चीजों से हमें प्रेरणा मिली है

Related Articles

Back to top button