15 दिन में भारतीय एथलीट का चौथा इंटरनेशनल गोल्ड!! हां, ये सच है!!!
स्टार युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी कमाल कर दिखाया है | उन्होंने 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है| हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता है | 19 साल की हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा कर के यह गोल्ड जीता है | वहीँ भारत की ही वीके विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रहीं | यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है |
पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की स्पर्धा में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता | अनस ने 13 जुलाई को इसी स्पर्धा में 45.21 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड जीता था | जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है | जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया |’ उन्होंने दो जुलाई को पोलैंड में हुई पहली रेस को 23.65 सेकेंड में जीता था |’