महिला प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली का लगाया आरोप!

यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम खत्म होने के बाद अब शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला जनपद गाजीपुर के रेवतीपुर ब्लाक के गौरा गांव का है। जहां चुनाव मतगणना के दौरान महिला प्रत्याशी ने धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रिकाउंटिंग की मांग की है। उसने विपक्षी प्रत्याशी पर सांठगांठ कराते हुए मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

बता दें कि रेवतीपुर ब्लाक के गौरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद की महिला प्रत्याशी सरिंदा पांडेय ने विपक्ष में खड़े हुए महिला प्रत्याशी अरुंधति राय पर काउंटिंग के दौरान अधिकारियों की साठगांठ से कम वोट की गिनती करने और विपक्षी को जिताने का आरोप लगाया है। महिला प्रत्याशी सरिंदा पांडेय ने बताया कि
ग्राम प्रधान पद की महिला प्रत्याशी अरुंधति राय ईमली चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही थी। आरोप है कि मतगणना के दौरान थोड़ी देर के लिए लाइट बंद कर दिया गया था।जिसमें काउंटिंग चल रही थी।

उन्होंने बताया कि नियमानुसार ग्राम पंचायत की काउंटिंग होने पर अनाउंस किया जाता है और समय भी बताया जाता है जबकि ऐसा नहीं किया गया। वोटों की गिनती बिना बताए सुबह 3 बजे ही शुरू कर दी गई। इस बात की जानकारी होने पर हमने वहां पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। पूरे ग्राम पंचायत में कुल 1660 वो डाले गए, जबकि गिनती 1752 वोट की गई। कुल 56 वोट से हार जीत हुई है। जबकि 60 वोट की गिनती नही की गई। महिला प्रत्याशी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दोबारा रिकाउंटिंग की मांग की है।

Related Articles

Back to top button