पुलिस करेगी अब शमशान पर जाने वाले शवों की गिनती
कोविड-19 की दूसरी लहर क्या आई कि चारों तरफ हाहाकार मच गया स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. तो वहीं शवों की दुर्दशा भी होने लगी. जहां एक तरफ लोगों को अपनों को खोने का गम था, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए कडी मशक्कत भी करनी पड़ रही थी. मजबूरन लोग शवों को जल प्रवाह करने को मजबूर हो गए थे.
स्थितियां बेकाबू होते देख शासन के निर्देशानुसार जनपद मैनपुरी में शवों के अंतिम संस्कारों के लेखा-जोखा का जिम्मा पुलिस को दिया गया. जिसके चलते सीओ सिटी अभय नारायण राय ने शहर के मदार गेट पर स्थित श्मशान घाट पर पहुंच कर निरीक्षण किया, और पुलिसकर्मी को एक रजिस्टर देकर शमशान घाट पर प्रतिदिन आने वाले शवों की संख्या व मृत्यु का कारण दर्ज करने के निर्देश दिए. जिससे यह पता लग सके कि व्यक्ति की मौत कोविड या नॉन कोविड के चलते हुई है.