घुटनों पर पाकिस्तान, हाफ़िज़ सईद गिरफ्तार
आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है | पंजाब की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया | वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था | गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा | इससे पहले लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद और तीन अन्य को जमानत दे दी थी |
रिपोर्ट के अनुसार, सईद के अलावा हाफिज मसूद, आमेर हमजा और मलिक जफर को 31 अगस्त तक 50,000 पाकिस्तानी रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई | सुनवाई के दौरान, आरोपी के कानूनी वकील ने अदालत से जमानत की याचिका स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा कि जमात-उद-दावा भूमि के किसी भी टुकड़े का अवैध रूप से उपयोग नहीं कर रहा है |
बता दें कि हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य चेहरा माना जाता है | 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी सईद ही है. सईद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है | उस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ईनाम भी रखा गया है | इसी साल मार्च में हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित अस्पताल और मदरसे को सीज कर दिया गया था | साथ ही पाक सरकार ने आतंकी निरोध एक्ट-1997 के तहत हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगा दिया था |