कोरोना संकट काल में मदद में जुटी है युवाओं की टीम

गाजीपुर  वैश्विक महामारी कोविड कोरोना में एक तरफ जहां कुछ लोग आपदा में भी अवसर बनाने में लगे रहे वहीं गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील मुख्यालय पर युवाओं की एक ऐसी टीम बनी जो पिछले साल से लगातार खाद्यान्न राशन, भोजन पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर वितरण के साथ ही गांव व कस्बों का सैनिटाइजिंग कराता रहा।

‘ध्येय सदा सर्वत्र मंगलम’ को मूल मंत्र मानकर यह टीम ने संकटकाल में लोगों को जरूरी दवाएं, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग इत्यादि करा रही है। खास बात यह की जब गंगा नदी में बहाए गए शव मिलने लगे तब लोगों की जरूरत को समझते हुए वही युवाओं की टीम अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी भी उपलब्ध कराने लगी। स्थानीय युवाओं द्वारा लगातार किए जा रहे जनहित के कार्य से लोगों में उनके प्रति सम्मान का भाव नजर आने लगा है। वहीं युवाओं की टीम अनवरत निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती नजर आ रही है।

गौरतलब हो कि कोविड कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गत वर्ष लगे लॉक डाउन के दौरान सैदपुर कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता अनूप जायसवाल ‘अनुराग’ के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न, भोजन पैकेट के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर बांटने का कार्य शुरू किया। वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग एनएच-29 पर स्थित कस्बे के पास उक्त समय जरूरी यात्रा के लिए निकले लोगों को भोजन व पानी भी मुहैया कराया जाना शुरू हो गया। बाद में उन युवाओं द्वारा ‘भारत जागृति फॉउन्डेशन’ के माध्यम से लगातार सेवा कार्य जारी रखा गया। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान प्रवासियों से लेकर हर गरीब के घर तक राशन पहुचाने से लेकर जागरूकता अभियान चलाया था।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कोविड हेल्प लाइन वेबसाइट पर फॉउन्डेशन का पूरा ब्यौरा दर्ज था। जिसके कारण गाज़ीपुर ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी फॉउन्डेशन के लोगो ने मदद किया साथ ही राहगीरों व अन्य प्रदेश से फसे लोगो का टिकट कराकर उनको वापस घर भेजने का भी कार्य किया।

इस संस्था ने गत वर्ष जहां लगातार 3 महीने से अधिक समय तक सेवा कार्य जारी रखा वहीं इस वर्ष ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य आवश्यक दवाओं के लिए मची अफरा-तफरी के मध्य निःशुल्क ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग व आवश्यक दवा वितरण कैंप लगाकर एक मिसाल स्थापित कर दी। जहां से जरूरतमंद लोगों को जंबो सिलेंडर के माध्यम से छोटे सिलेंडरों में ऑक्सीजन रिफिल करने के साथ ही ऑक्सीजन रेग्युलेटर, नेबुलाइजर किट, वेपोलाइजर किट, मेडिसिन किट का वितरण किया गया जो अभी भी जारी है। इसके साथ ही निराश्रित लोगों को अपने वाहन से जगह-जगह कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराना, उनकी देखरेख, भोजन इत्यादि की व्यवस्था संस्था के कार्य में शामिल रहा।

फॉउन्डेशन के प्रवक्ता अनूप जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष भी फॉउन्डेशन द्वारा गरीब/असहायों के दाह संस्कार हेतु सैदपुर के जोहरगंज शमशान घाट पर निःशुल्क लकड़ी बैंक बनाया गया है। जिसकी शुरुआत नायब तहसीलदार राहुल सिंह के अवगत कराने पर भुड़कुड़ा थाना निवासी को सात मन लकड़ी देकर शुरुआत कर दी गयी है। बताया कि मदद लेने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जा रहा है इसका विवरण उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह जो को दिया जा रहा है। अनूप जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अगर उनके जानकारी में कोई भी असहाय हो उनकी सूचना 9125868686 पर उपलब्ध कराए व्यक्ति को तत्काल लकड़ी उपलब्ध कराया जाएगा।

फॉउन्डेशन के सदस्य शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए आमजन की मदद में दिन रात लगी हुई है। पिछले वर्ष के भाती इस वर्ष कोरोना का कहर ज्यादा है। जिससे कारण मरने वालों की संख्या ज्यादा है। कहा कि लोग अगर सजग रहे और पूर्ण तरीके से सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमो का पालन करे तो कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सकती है। अभी भी कुछ लोग बिना मास्क के ही घरों से निकल रहे है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोग सजग रहे बहुत आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर फॉउन्डेशन के अध्यक्ष आलोक जायसवाल, फॉउन्डेशन के सदस्य अजय वर्मा, आनंद गुप्ता, संदीप मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, अमित जायसवाल उर्फ गोलू, संजय चौधरी आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button