वर्षा के बाद प्रकृति ने दिखाए अपने खूबसूरत दृश्य

सहारनपुर – करोना के खौफ दरकिनार कर दिया जाए… तो पर्यावरण प्रदूषण नाम मात्र का रह गया है जिसके चलते अब हवा बिल्कुल शुद्ध होती नजर आ रही है इतना ही नहीं दूर-दूर के प्राकृतिक दृश्य बड़े ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं और खासकर तब जब बारिश के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाता है तो वह सब भी दिखाई देने लगता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सहारनपुर में अब बर्फ से ढकी पर्वत श्रंखला का प्राकृतिक नैसर्गिक, आलौकिक, अद्भुत दृश्य भी दिखाई देने लगा हैं.. और यह पहली बार नहीं है जब ऐसा प्राकृतिक दृश्य सहारनपुर में नजर आ रहा है पिछले साल 29 और 30 अप्रैल को भी ऐसे ही कुछ दृश्य नजर आए थे…

कुछ ऐसे ही दृश्य को आयकर विभाग के अधिकारी दुष्यंत कुमार ने अपनी पत्नी के साथ अपने ही घर की छत से कैमरे में कैद किया .. तस्वीरें देखिए लगता ही नहीं यह सहारनपुर से खींची गई खूबसूरत पहाड़ियों की है गंगोत्री की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई बड़ी खूबसूरत लग रही है 100 किलोमीटर दूर यह गंगोत्री की पहाड़ियां सहारनपुर से दिखाई देंगी वह भी बर्फ से ढकी हुई इसकी कल्पना मात्र भी किसी को ना थी लेकिन दुष्यंत कुमार ने अपने कैमरे में इन पहाड़ियों और उसकी खूबसूरती को बखूबी कैद कर लिया अब यह तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है.. एक बार फिर आज सहारनपुर में बारिश क्या हुई कि प्राकृतिक सौंदर्य दूर-दूर तक नजर आने लगा और लोग अपने कमरों में इन्हें कैद कर इनका लुफ्त उठाने लगे। आप भी देख सकते है.. यह तस्वीरें हमें आयकर विभाग में कार्यरत अशोक पुष्कर ने अपने कैमरे में क्लिक कर हमें भेजी आप भी इन तस्वीरों को देखिए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लीजिए।

Related Articles

Back to top button