यमुना अथॉरिटी की बड़ी पहल, एक्सप्रेस-वे के किनारे बच्चों के लिए बनेंगे 100-100 बेड के दो अस्पताल
नोएडा. कोरोना (Corona) की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. यह लहर छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी, ऐसा कहा जा रहा है. वक्त पर बच्चों को इलाज मिल जाए. बेड-ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने एक बड़ा कदम उठाया है. यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के किनारे बच्चों के लिए दो अस्पताल बनेंगे. यह अस्पताल 100-100 बेड के होंगे. अस्पताल बनाने के लिए अथॉरिटी प्राइवेट लोगों को जमीन देगी. लेकिन जमीन के साथ कुछ शर्त जुड़ी होंगी. इस एक अहम शर्त को पूरा करने पर ही जमीन दी जाएगी. यमुना अथॉरिटी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द अस्पताल का संचालन शुरु करा दिया जाएगा.
यहां बनेंगे बच्चों के लिए दो अस्पताल
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके तहत यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे सेक्टर 18 और 20 में 100-100 बेड के यह अस्पताल बनाए जाएंगे. अस्पताल प्राइवेट कंपनी बनाएगी, लेकिन शर्तों के साथ उन्हें जमीन देने का काम अथॉरिटी करेगी.
इसमे सबसे अहम शर्त यह है कि जमीन लेने वाली कंपनी को 8 से 10 महीने में असप्ताल बनाकर तैयार करना होगा. जिससे अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए.
बीते कई दिनों से यमुना अथॉरिटी होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव के लिए ऑक्सीजन मुहैय्या करा रही थी. इसके साथ ही कोरोना की दवाई देना भी शुरु कर दिया था. लेकिन मौजूदा वक्त में एम्बुलेंस वालों की मनमानी को देखते हुए अथॉरिटी ने एम्बुलेंस सेवा शुरु करने की योजना पर भी काम शुरु कर दिया है. अथॉरिटी के मुताबिक उसके सेक्टर-18 स्थित ऑक्सीजन रिफलिंग सेंटर पर ही एम्बुलेंस सेवा शुरु की जा रही है. अथॉरिटी दो एम्बुलेंस किराए पर ले रही है. सेक्टर पर कॉल करके कोई भी जरूरतमंद एम्बुलेंस की सेवा ले सकता है.