क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली रामपुर मनिहारन पुलिस ने हत्या की घटना का किया खुलासा
सहारनपुर:- कुछ दिन पहले शेरपुर नहर से मिले अज्ञात महिला शव की ग्राम चौकी द्वारा थाना रामपुर मनिहारन पुलिस को सूचना दी गयी थी पुलिस द्वारा काफी छानबीन के उपरान्त भी मृतक महिला शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। क्राईम एवं थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा मृतका के फोटो की शिनाख्त कराते हुये आज एक अभियुक्त दीपक पुत्र मांगेराम व श्रीमती रेखा पत्नी मांगेराम नि० निकट शिव मन्दिर पंजाबी बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया, दीपक पुत्र मागेराम नि० निकट शिव मन्दिर पंजाबी बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर। 2- श्रीमती रेखा पत्नी मांगेराम नि० निकट शिव मन्दिर पंजाबी बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर। 101 स्कूटी यू०पी० 11बी0डब्लू0 3446 (घटना में प्रयुक्त) पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त दीपक पुत्र मांगेराम ने बताया कि मृतका दीपिका उर्फ बुलबुल मेरी छोटी बहन है, जो आये दिन घर झगडा व मारपीट करती रहती थी। इसके साथ विपिन पुत्र नामालूम नि० अम्बेडकरपुर थाना सदर बाजार व गोपाल उर्फ विरेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र नि० नियर रामलीला भवन थाना गंगोह जनपद सहारनपुर रहते थे। दिनांक 13.05.21 को मृतका दीपिका उर्फ बुलबुल द्वारा झगड़ा किया गया था। उस वक्त उसके साथ गोपाल उर्फ विरेन्द्र भी साथ था गोपाल उर्फ विरेन्द्र व विपिन उर्फ चक्की का काफी समय से हमारे घर बुलबुल उर्फ दीपिका के पास आना-जाना लगा रहता था। गोपाल उर्फ विरेन्द्र द्वारा विपिन के कहने पर मेरी बहन दीपिका उर्फ बुलबुल को नशे की गोली बीयर में मिलाकर दी गयी। जिसे पीने के बाद दीपिका उर्फ बुलबुल टायलेट में गयी जब काफी देर हो गयी तो मेरे व मेरी मम्मी रेखा द्वारा देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। तो मै दीपक व मेरी मम्मी रेखा एवं गोपाल उर्फ विरेन्द्र द्वारा मृतका दीपिका को स्कूटी यू०पी० 11 बीडब्लू 3446 पर ले जाकर सरसावा रोड पर नहर में डाल दिया। हम लोगों द्वारा दीपिका उर्फ बुलबुल को जान से मारने की नियत से बड़ी नहर पुल से फेक दिया था और हम लोग अपने घर वापस आ गये थे।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले थाना रामपुर मनिहारान ने एक युक्ति का शव नहर से बरामद किया गया था युक्ति के सर पर छोटे थी जिसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा की गई जिसकी हत्या में 4 अभियुक्त है जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो व्यक्ति की तलाश की जा रही है मृतक युक्ति चंचल किशन की थी जिससे उसके घर वाले परेशान थे जिसमें उसकी मां और उसका बॉयफ्रेंड ओर भाई शामिल थे जिन्होंने हत्या करना कबूल किया है दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जैन की जेल गिरफ्तारी की जाएगी