कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड में साबित हुई घातक , राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा रही उत्तराखंड में मृत्यु दर

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित हुई है। राज्य में कोरोना  मृत्यु दर 1.73 फीसद तक पहुंच गई है, जबकि देश में कोरोना मृत्यु दर 1.1 फीसद है। चिंताजनक स्थिति यह कि बीती एक अप्रैल से 17 मई तक 13 जनपदों में कोरोना से 3317 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि पिछले साल 15 मार्च से इस साल 31 मार्च तक 1717 मरीजों की मौत हुई थी। इस हिसाब से दो तिहाई मौत इस साल अप्रैल-मई में हुई हैं।

देहरादून ऐसा जिला है, जहां पर सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो इस दरमियान राज्य में कुल 5034 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें भी सबसे अधिक 2571 (51 फीसद) मरीजों की मौत देहरादून में हुई है। नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जनपद में भी हर अंतराल बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होती रही है। जबकि नौ पर्वतीय जिलों में इस दौरान 689 यानी 14 फीसद मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

Related Articles

Back to top button