DRDO की रामबाण दवा पर सरकार ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली. कोरोना के इलाज के लिए ‘रामबाण’ कही जा रही DRDO की दवा को इलाज के प्रोटोकॉल में शामिल करने पर विचार हो सकता है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है-हम कोविड19 नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में इस दवा को इलाज के प्रोटोकॉल में शामिल करने पर बात करेंगे. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा को इमरजेंसी यूज की अनुमति दे दी है. कोरोना वायरस के सिंगापुर वेरियंट के सवाल पर वी.के.पॉल ने कहा कि ये दख जा रहा है कि किस वेरियंट की बात हो रही है. ऑथेंटिक जानकारी लेकर इस पर जवाब दिया जाएगा.