इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई और आपत्तिजनक पोस्ट कर युवक को करने लगे ब्लैकमेल, दो गिरफ्तार
गोरखपुरः इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर आपत्तिनजक पोस्ट और फोटो पोस्ट कर युवक को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर सेल की मदद से गोरखपुर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को शिकंजे में कसा है. गोरखपुर के राजघाट क्षेत्र के पीडि़त युवक ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी फेक आईडी बनाकर उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो और आपत्तिजनक पोस्ट के साथ युवती से दोस्ती करने की नीयत से ऐसा कर रहे थे.
गोरखपुर के राजघाट थाने में पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. राजघाट थाने से केस को साइबर थाने को ट्रांसफर कर दिया गया. एसपी क्राइम डा. एमपी सिंह ने इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि राजघाट थाने पर वादी निखिल ने मुकदमा दर्ज कराया कि फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके जरिए आपत्तिजनक पोस्ट डालकर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही है.
पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही थी. साइबर क्राइम सेल के प्रभारी महेश कुमार चौबे, कांस्टेबल शशिकांत राय, कांस्टेबल शशिकांत जायसवाल ने आरोपियों के फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के बारे में पता करके कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने टीम के साथ दोनों आरोपियों को तरंग क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया.
डा. एमपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवक और युवती की फोटो को पोस्ट करके उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. उनसे इसके बदले रुपए की मांग की जा रही थी. साइबर क्राइम सेल की मदद से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी हिमांशु गुप्ता और अर्पित बरनरवाल के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया गया है.
हिमांशु कोतवाली थानाक्षेत्र के निजामपुर और अर्पित राजघाट थानाक्षेत्र के हसनगंज लालडिग्गी का रहने वाला है. पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 507 के साथ आईटी एक्ट की धारा 66 डी/67 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए न्यायिक अभिरक्षा भेजा जा रहा है.