ओडिशा में 1 जून तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, वीकेंड पर पूर्ण तालाबंदी
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. नवीन पटनायक सरकार ने राज्य में एक जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले 19 मई तक के लिए ओडिशा में पाबंदियां थीं. राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि 19 मई सुबह 5 बजे से लेकर 1 जून तक राज्य में सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके अलावा वीकेंड में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. वीकेंड में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.
ओडिशा में कोविड-19 के 10,321 नए मामले, 22 और लोगों की मौत
ओडिशा में 10,321 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,302 हो गयी है जबकि संक्रमण से 22 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2,357 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,539 हो गयी है.
अधिकारी ने बताया कि 10,321 नए मामलों में से 5,779 संक्रमितों की पुष्टि विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से हुई और शेष मरीजों की पुष्टि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई. खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,566 मामले आये, इसके बाद सुंदरगढ़ में 819 और कटक में 731 मामले आये. पांच जिलों में 100 से कम मामले आये, ढेंकानाल और मलकानगिरि दोनों जिलों में 77 मामले आये, सोनपुर में 73, गजपति में 56 और कंधमाल में 54 मामले आये.