गाजीपुर: गंगा घाट पर मिले शवों के बारें में डीएम एम पी सिंह ने दी ये जानकारी
गाजीपुर जहां गाजीपुर के गहमर गांव के कई गंगा तटों पर कल कई शव गंगा में तैरते मिले थे जिससे गांव में दहशत का माहौल है।एक किलोमीटर के दायरे में गंगा घाट पर मिले शवों की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को मिली प्रशासन के होश उड़ गये और डीएम एम पी सिंह ने एक जांच टीम गहमर भेजी थी।आज डीएम ने मीडिया से बात की पर ये नहीं बताया कि ये शव किसके हैं और कहां से बहकर गहमर आये हैं।
डीएम ने कहा की हम गंगा में लगातार पेट्रोलिंग करा रहे हैं और यदि किसी को अंतिम संस्कार में दिक्कत आ रही है तो वो जिला प्रशासन से मदद ले सकता है।जिला प्रशासन उनकी हर तरह से मदद करेगा।वहीं गंगा घाटों पर सफाई का काम करने वाले समाजसेवी बब्बन सिंह का दावा है की पूरी रात उन्होंने और जिला प्रशासन ने गंगा तट पर सफाई का काम किया है और कुछ शवों का अंतिम संस्कार किया गया जबकि कुछ शव जो 75 प्रतिशत तक डैमेज हो गये थे उनको दफन किया गया है।
बताते चलें गाजीपुर के गांवों में कोरोना पैर पसार चुका है और रोजाना बड़ी संख्या में जनपद में मौतें हो रहीं हैं और लोगों को अंतिम संस्कार भी इज्जत से नसीब नहीं हो रहा है और लोग शवों को गंगा में प्रवाहित कर दे रहे हैं।यदि कहें कि ये शव मानवता को शर्मसार करते हैं तो गलत नहीं होगा।