मराठवाड़ा में कोरोना के 5526 नये मामले, 116 लोगों की मौत
औरंगाबाद महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5526 नये मामले सामने आये और 116 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1102 नये मामले सामने आये और 27 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 774 नये मामले दर्ज किए गये और 24 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि बीड में 1339 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 18 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। नांदेड़ में 497 नये मामले सामने आये और 13 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार उस्मानाबाद में 629 मामले और 11 लोगों की मौत , परभणी में 436 नये मामले और नौ मरीजों की मौत, जालना में 584 नये मामले और नौ लोगों की मौत तथा हिंगोली में 165 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो गयी।