कोलंबिया प्रदर्शन, मृतकों की संख्या 31 , हजारों घायल
मेक्सिको सिटी कोलंबिया में कर सुधार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान मारे गये लोगों की संख्या 31 हो गयी जबकि 87 लोग लापता बताये गये हैं वहीं 1220 व्यक्ति घायल हुए हैं।
डेवलपमेंट एंड पीस स्टडी इंस्टीट्यूट के मुताबिक गत 28 अप्रैल से चार मई के बीच हुए प्रदर्शनों के दौरान 31 लोग मारे गये हैं । मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा 1220 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं जिनमें 18 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं 87 लोग लापता हैं।
राष्ट्रपति इवान डुक ने वित्त मंत्रालय को कर सुधार के मसौदे में संशोधन के आदेश दिये थे और रविवार को इसे रद्द भी कर दिया गया , हालांकि इसके बावजूद अन्य विभिन्न मांगो को लेकर देश में प्रदर्शन जारी है।
ट्रेड यूनियन और छात्र संगठन सैनिटरी आपातकाल और स्वास्थ्य देखभाल सुधार की समीक्षा, एस्माड दंगा पुलिस को हटाने तथा प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग कर रहे हैं।