धौलपुर में महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों से नब्बे हजार वसूले
धौलपुर, राजस्थान में धौलपुर जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध गत 24 घंटों में 425 कार्रवाई करके 90,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया जबकि 162 वाहनों को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 20 व्यक्तियों पर 10 हजार रुपये, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 31 व्यक्तियों से 6200 रुपये और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 290 व्यक्तियों से 29 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एमवी एक्ट मे 84 चालान एवं 162 वाहनों को जप्त करके 44 हजार 900 रुपये जुर्माने के वसूल किए गये हैं। शेखावत ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अकारण सड़कों पर घूमने वालों को क्वारंटीन करना शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कल धौलपुर शहर में बेवजह सड़कों पर घूमते पाये जाने पर 40 व्यक्तियों को कस्तूरबा गांधी विधालय क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कराया गया है, जिनको आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही घर जाने दिया जाएगा|