योगी के सिस्टम ने 1 महीने में ले ली 5000 लोगों की जान, देखे लिस्ट
पिछले एक महीना में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में इतनी मौतें हुई हैं कि अगर आप आंकड़ा सुनेंगे तो आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी, जी हां यह आंकड़े इतना ज्यादा बड़ा हो गया है कि कहीं ना कहीं अब इससे यह साफ हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में तमाम वादे दावे सब झूठे हैं
आज आपको हम सबसे पहले एक यह सरकारी आंकड़ा दिखाते हैं यह आंकड़ा है 4 अप्रैल 2021 का है, 4 अप्रैल 2021 तक पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1 साल के दौरान सरकारी आंकड़े के अनुसार 8881 लोगों की मौत हुई थी, अगर एक महीने बाद का सरकारी आंकड़ा देखें तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है
देखे लोगों की मौत की लिस्ट
EVENING 3 PM REPORT_April-04_2021
1 महीने में यह आंकड़ा 8881 से बढ़कर 13798 पहुंच चुका है यानी 1 महीने के अंदर लगभग 5000 लोगों की मौत हो चुकी है आंकड़े के अनुसार 1 महीने के अंदर 4917 लोगों की मौत हुई है, जिससे यह साफ है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है
यह आंकड़ा सिर्फ सरकारी है यानी सरकार के दायरे में जो लोग आ गए हैं और सरकार के विभाग यानी स्वास्थ्य विभाग के रजिस्टर में जिसका नाम दर्ज हो गया है केवल उनका ही यह आंकड़ा है, सरकार के स्वास्थ्य मंत्री खुद इस बात को मानते हैं कि यह आंकड़ा केवल सीमित संसाधनों के तहत ही सामने आ पाता है, मगर विशेषज्ञों की मानें तो यह आंकड़ा वास्तविकता में कई गुना है कई विशेषज्ञ का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश में 1 महीने के अंदर लगभग 10,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।