मराठवाड़ा में कोरोना के 6649 नये मामले, 135 लोगों की मौत
औरंगाबाद महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6649 नये मामले सामने आये और 135 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1027 नये मामले सामने आये और 37 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 801 नये मामले दर्ज किए गये और 31 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि नांदेड़ में 720 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 25 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। उस्मानाबाद में 814 नये मामले सामने आये और 13 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार बीड में 1256 नये मामले और 11 लोगों की मौत , परभणी में 917 नये मामले और 12 मरीजों की मौत, जालना में 898 नये मामले और पांच लोगों की मौत तथा हिंगोली में 234 नये मामले दर्ज किये गये जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गयी।