UP में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 30317 नए केस, 303 की संक्रमण से मौत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 30317 नए कोरोना के मामले आये हैं. पिछले 24 घंटे में 3 सौ 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पिछले 24 घंटे में 38 हज़ार 8 सौ 26 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 24 घंटों में कुल संक्रमित पाए गए लोगोंं में से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8 हज़ार 500 ज़्यादा है. उत्तर प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 1 हज़ार 83 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 66 हज़ार 326 सैंपल की जांच हुई. कुल जांचों में 1 लाख 9 हजार जांचे RTPCR हैं. ये जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है.
ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है. इसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है. आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है.
वहीं, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी. ऑक्सीजन की उपलब्धता लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है.
सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना की अनुमति दी
यूपी पंचायत चुनाव की 2 मई को होने वाली मतगणना को स्थगित करने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल की जरूरत नहीं समझते. जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो. मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो. कोई विजय रैली न निकाली जाए.