ओडिशा से विभिन्न राज्यों को भेजी गयी 153 टैंकर ऑक्सीजन
भुवनेश्वर, ओडिशा ने अब तक देश के कई जरूरतमंद राज्यों में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ 2879.082 टन मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले 153 टैंकर/कंटेनर भेजे हैं।
ओडिशा पुलिस इन टैंकरों को राउरकेला, जाजपुर, ढेंकनाल और अंगुल जिलों से एस्कॉर्ट करके ले गयी है। सूत्रों ने बताया कि अंगुल से 21 टैंकरों में 342.82 टन, ढेंकनाल से 28 टैंकरों में 453.7 टन, जाजपुर से 43 टैंकरों में 895.66 टन तथा राउरकेला से 61 टैंकरों में 1186.902 टन ऑक्सीजन गैस भेजी गयी है।
आंध्र प्रदेश को 49 टैंकरों में 1035.36 टन ऑक्सीजन जबकि तेलंगाना को 41 टैंकरों में 702.439 टन ऑक्सीजन भेजी गयी। तमिलनाडु को तीन टैंकरों में 53.46 एमटी मेडिकल ऑक्सीजन जबकि हरियाणा को 13 टैंकरों में 297.662 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र को छह टैंकरों में 112.06 टन ऑक्सीजन तथा छत्तीसगढ़ को आठ टैंकरों में 121.321 टन ऑक्सीजन भेजी गयी है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को 13 टैंकरों में 238.43 टन तथा मध्य प्रदेश को 20 टैंकरों में 318.35 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है।