मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के 5 लोग दबे, अब तक इतने की मौत
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छोटी गुदरी इलाके में बुधवार तड़के एक मकान की छत भरभराकर (Roof Collapse) गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलवे में दब गए. अब तक तीन लोगों के शवों को निकाला गया है. जबकि अन्य दो लोगों को निकालने का काम जारी है. मौके पर पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुराने मकान में किराये पर रह रहे थे. हादसे में मां-बाप और तीन बच्चे मलबे में दब गए. हादसा करीब सुबह 3 बजे की बतायी जा रही है. मौके पर राहत कार्य जारी है. पुलिस दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है.