दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी, 24 हजार से अधिक नये मामले
नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी के बीच मंगलवार को 24,149 नये मामले सामने आये वहीं 381 और मरीजों की मौत हो गयी।
दिल्ली में संक्रमण और मौत के ताजा मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 72 हजार 065 हो गया तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15,009 हो गयी। रिकवरी दर सोमवार के 35.02 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 32.72 फीसदी रही।
इस बीच 73,811 लोगों की कोरोना जांच की गयी वहीं 17,862 मरीज स्वस्थ हुए , जिसके साथ ही यहां कोरोन को मात देने वालों की संख्या नौ लाख , 58 हजार 792 हो गयी।
दिल्ली में अभी 98,264 सक्रिय मामले हैं जिनमें 54,578 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 31,570 हो गयी है।
दिल्ली सरकार ने पिछले 24 घंटों में 57,020 लोगों को कोरोना के टीके लगाये हैं। इनमें 35,582 लोगों को टीके की पहली और 21,438 को दूसरी खुराक दी गयी है। इसे मिलाकर राजधानी में अब तक 30 लाख 49 हजार 844 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।