दिल्ली में काेरोना से सर्वाधिक 380 लोगों की मौत
नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना से सबसे अधिक 380 लोगों की मौत हुई हालांकि कोविड-19 के संक्रमण के मामले में मामूली गिरावट देखी गई।
वैश्विक महामारी के दूसरे स्ट्रेन से बुरी तरह जूझ रही दिल्ली में आज कोरोना के 20201नये मामले दर्ज किये गये जो कल 22933 था। इस संक्रमण की चपेट में आने से कल 350 लोगों की मौत हुई थी और आज संख्या बढ़कर 380 हो गई।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 22055 लोगों ने कोरोना को मात दी जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर नौ लाख 40 हजार 930 हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 52733 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोविड के सक्रिय मामले होम आइसोलेशन समेत 92358 हैं। शहर में 29104 कंटेनमेंट जोन हैं।
इस बीच, सरकार ने पिछले 24 घंटों में 43,637 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिनमें से 31,888 को पहली खुराक मिली जबकि 11,749 को दूसरी खुराक दी गई। दिल्ली में अब तक, कुल 29,92,824 लोगों को कोराना की वैक्सीन लग चुकी है।