दिल्ली में अब 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन
देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संकट के बीच में सरकार ने 1 मई से 18 साल की उम्र के सभी लोगों को COVID-19 Vaccine देने की घोषणा कर दी है. यानी 1 मई से अब 18 साल या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी शख्स कोरोना का टीका ले सकता है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में अब 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त टीका देने का फैसला किया है. हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है. हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि इसे जल्द से जल्द खरीदा जाए और लोगों को जल्द से जल्द दिया जाए.’