कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर हमला, छह गिरफ्तार
सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव कोटा में सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दबंगों का हमला! हमले में स्वास्थ्य विभाग के एक सुपरवाइजर हुए घायल।स्वास्थ्य विभाग ने 15 अज्ञात हमलावर के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर।पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की तहरीर के आधार पर मामला किया दर्ज।
पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरघड़ी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ग्राम कोटा में तैनात स्वास्थ्य कर्मी वीर सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में ग्राम कोटा में कोरोना संक्रमण के सैंपल लेने गए थे।दबंग हमलावरों ने स्वास्थ्य विभाग के टीम पर बोला हमला। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।थाना नागल क्षेत्र के कोटा गांव की घटना।
डॉक्टर वीर सिंह ने बताया कि वह सहारनपुर के कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत है जहां पर गांव में कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल इन के लिए टीम गई थी जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने हमारी टीम पर हमला कर दिया जिसमें मेरे साथ मार पिटाई कर ग्रामीणों ने मुझे घायल कर दिया हमारी ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
संबंधित मामले में जानकारी देते हुए सहारनपुर एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम कोटा थाना नागल क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के सैंपल लेने के लिए गांव में गई थी।
जहां पर कुछ ग्रामीणों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद घायल डॉक्टर का मेडिकल कराया गया है।व 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।