थाडम के हिंदी रीमेक में काम करेंगे आदित्य रॉय कपूर!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर दक्षिण भारतीय फिल्म थाडम के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते है।
साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थाडम’ के हिंदी रीमेक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। काफी समय से चर्चा चल रही थी कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा आउट हो गए हैँ। अब इस फिल्म के लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को मुराद खेतानी निर्देशित कर रहे हैं और काफी समय से वो लीड एक्टर की तलाश कर रहे थे। इसके अलावा इस फिल्म से मृणाल ठाकुर का नाम सामने आया है।