1 रुपये में मिलेंगी ज़िन्दगी की लिये सांसे,अब ये फैक्ट्री देगी हर आम को ऑक्सीजन सिलेंडर 

महामारी के इस दौर में जहां आपदा में अवसर तलाशने की खबरें आम है, लोग दवा और ऑक्सीजन के आभाव में जूझ रहे है, वही इस बीच मानवता से सराबोर एक ख़बर यूपी से सामने आई जिससे कही न कही इस महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत की सांस ज़रूर मिलेगी। दरअसल हमीरपुर की एक  फैक्ट्री ने महज़ 1 रुपये में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की सार्थक पहल को अंजाम दिया है। जिसके बाद आसपास के जिलों तक में लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते होने वाली दिक्कतों से निजात की अनुभूति कर रहे है।

कोरोना का दूसरा स्ट्रेन लोगों के लिए बड़ी मुसीबतें साथ लेकर आया है। इसके कहर के बाद सूबे भर में हाहाकार मचा हुआ है, और इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वो है आक्सीजन की कमी। लेकिन अब बुंदेलखंड के लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी और इसके लिए हमीरपुर के सुमेरपुर में स्थित रिमझिम इस्पात फैक्टी ने दरियादिली दिखाते हुए आम लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने ऑक्सीजन प्लांट से महज़ एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने का बीड़ा उठाया है।

हमीरपुर के ऑक्सीजन प्लांट से सभी सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों को महज़ 1 रुपये में ऑक्सीजन रिफिल करने का ऐलान किया। जिसके बाद प्लांट में लगातार ऑक्सीजन रिफलिंग के लिए गाड़ियां पहुंच रही हैं।

फैक्ट्री प्रबंधन सरकारी अस्पतालों के साथ में प्राइवेट अस्पतालों को भी एक रुपये में ऑक्सीजन रिफिल करेगा। वहीं अगर किसी व्यक्ति को अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसे भी फैक्ट्री की तरफ से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी। बस ऐसे व्यक्तियों को अपने मरीज का डिटेल और डॉक्टरों के द्वारा मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत का कोई प्रमाण देना होगा। रिमझिम इस्पात फैक्ट्री के प्रबंधन का ये फैसला लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मानवता का पर्याय कहा जाने वाला भारत देश समय समय पर अनूठे उदाहरण देता है। आपदा के इस दौर में जहां अवसरवाद की खबरे आम थी तो वही इस बीच 1 रुपये में ज़िंदगी की सांसें लौटा देने वाली ये ख़बर लोगों के दिलों से डर और मायूस चेहरों पर एक मर्तबा ख़ुशी ज़रूर लेकर आएगी।

Related Articles

Back to top button