श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फंसे वाहनों को निकलने की अनुमति
श्रीनगर, कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले ऑल वेदर रोड श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों को शुक्रवार को पहले निकलने की अनुमति दी गयी।
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा हिमपात हुआ है जो कश्मीर को केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। यह राजमार्ग एक जनवरी 2021 से बंद पड़ा है। एेतिहासिक मुगल रोड़ भी पिछले साल दिसंबर से बंद पड़ा हुआ है।
यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि आज जम्मू से और श्रीनगर से किसी भी नये वाहन को आने और जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। उन्हाेंने कहा कि नशरी और रामबन के बीच फंसे हुए वाहनों को श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी गयी है।
इस बीच, दक्षिण कश्मीर में शोपियां के साथ राजौरी और पुंछ को जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड़ पर ताजा हिमपात हुआ। यह राजमार्ग पिछले साल दिसंबर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है। सड़क के दोनों किनारों पर रहने वाले निवासियों ने हालांकि आरोप लगाया कि बर्फ हटाने का अभियान पूरा हो चुका है, फिर भी सड़क पर यातायात शुरू नहीं किया जा रहा है, इस मार्ग को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के विकल्प के रूप में देखा जाता है।